वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण कार्य : राशि कृष्णा एसडीएम

वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण कार्य : राशि कृष्णा एसडीएम
--तिलहर में उ.प्र. एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट की विचार गोष्ठी संपन्न
--पत्रकारों को अंगवस्त्र भेंटकर किया गया सम्मानित
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर/तिलहर। पत्रकारिता वर्तमान परिवेश में निश्चय ही चुनौतीपूर्ण कार्य है, जिसे ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार बखूबी से निभा कर समाज को तराशने और पारस्परिक सामंजस्य बिठाने का कार्य करते हैं। उक्त विचार उप जिलाधिकारी तिलहर राशि कृष्णा ने नगर पालिका परिषद के सामुदायिक सभागार में दूरदराज से आए पत्रकारों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा समाज में उपेक्षित और समस्या ग्रस्त नागरिकों के लिए पत्रकार प्रशासन और समाज के बीच मजबूत कड़ी बनकर उन्हें जोड़ने का काम करते हैं। सकारात्मक लेखन और समाज की बुराइयों को दूर करने के लिए समाज को तराश कर पत्रकार सृजन का संगीत उत्पन्न करते हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस वीर कुमार ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार राष्ट्र और समाज के बिना वर्दीधारी प्रहरी है जो समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयों को दूर करने में शासन-प्रशासन को सचेत करने का कार्य करते हैं। किसी देश की मीडिया की सकारात्मक सोच और कार्यप्रणाली ही राष्ट्र को उन्नत की ओर अग्रसर करती है, मुख्य वक्ता अमरीश चन्द्र पाण्डेय ने विचार व्यक्त करते हुए कहा की वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता निश्चय ही एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन चुकी है किन्तु पत्रकारों को समाज हित में सच्चाई उजागर करने पर अनेक स्थानों पर संघर्ष विरोध और उत्पीड़न का शिकार भी होना पड़ता है। सरकार को पत्रकारिता सुरक्षा कानून लाकर निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देना चाहिए और पत्रकारों को समाज में सकारात्मक लेखन के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आना चाहिए कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार अरुण पाराशरी, बलराम शर्मा, यशवंत मैथिल, सर्वेश मिश्रा, इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां सईद उस्मानी विवेक शर्मा अंशु, सूर्यकांत मिश्रा, मिर्जा फिरोज बैग आदि लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान अमर उजाला के ब्यूरो प्रमुख आशीष त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार बलराम शर्मा, अरुण पाराशरी, जिलाध्यक्ष अनिल मिश्रा, रोहित यादव, अरविन्द त्रिपाठी, राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर यशवंत कुमार मैथिल, राम मिश्रा, एसडीएम राशि कृष्णा, इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां, अभिषेक पांडे, दयाशंकर शर्मा, गुजरात के पत्रकार वाजिद खान, भगवान शरण शर्मा, मिर्जा फिरोज बैग, सर्वेश मिश्रा, सईद उस्मानी, संतोष उपाध्याय, दीपक दीक्षित, गोविंद अवस्थी, मनोज मिश्रा, सुशील शुक्ला, अभिषेक चौहान, प्रेम सिंह पम्मी, रनवीर सिंह रानू, स्वदेश राठौर आदि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुदूरवर्ती क्षेत्रों के पत्रकार अनुराग अग्रवाल, मोहम्मद दानिश, यूनुस अली, पवन तोमर, सूर्यकांत मिश्रा, वैभव मिश्रा, बेटू, अनूप चमकदार, कौशलेंद्र मिश्रा, अजीत शर्मा, अमित सक्सेना, अनुज सिंह, मदन लाल वर्मा, नवनीत यादव, शशिकांत शुक्ला सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा तथा अध्यक्षता दयाशंकर शर्मा ने की तहसील अध्यक्ष बीनू सिंह तथा महामंत्री कुलदेव मिश्रा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
____________________________
उपज की तहसील इकाई का गठन
तिलहर शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स के जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने तिलहर तहसील के लिए तहसील संरक्षक तथा पदाधिकारियों की घोषणा की जिसके अनुसार नवगठित तहसील इकाई के लिए सुरेंद्र सिंघल तथा दयाशंकर शर्मा तहसील संरक्षक इंद्रभान सिंह बीनू अध्यक्ष, कुलदेव मिश्रा महामंत्री, विवेक शर्मा अंशु को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुराग अग्रवाल, सुमित कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, आमुख सक्सेना, रामकृष्ण सिंह, नवनीत शर्मा, अजय प्रताप सिंह, अनुज सिंह मंत्री, सौरभ गुप्ता रवि, कोषाध्यक्ष प्रशांत शर्मा ऑडिटर दानिश कुरेशी व रोहित सिंह सह मंत्री बनाए गए हैं। तिलहर ब्लाक कमेटी के लिए धीरेंद्र सिंह यादव, जैतीपुर के लिए सूर्यकांत मिश्रा, कटरा खुदागंज के लिए दानिश अंसारी तथा निगोही के लिए नवनीत यादव को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया।
Comments