वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रभारी मंत्री ने प्रदेश एवं जनपद की उपलब्धियों की दी जानकारी

वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रभारी मंत्री ने प्रदेश एवं जनपद की उपलब्धियों की दी जानकारी

वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रभारी मंत्री ने प्रदेश एवं जनपद की उपलब्धियों की दी जानकारी


प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


शाहजहाँपुर। वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के विशेष अवसर पर विकास भवन सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य मंत्री जी द्वारा लोक भवन लखनऊ में पत्रकारगणों से किये गये संवाद का सजीव प्रसारण किया गया। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 /प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ उक्त प्रसारण को देखा। इसके उपरान्त लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अभूतपूर्व प्रयासों व परिणामों को प्रदर्शित करती हुयी पुस्तिका ‘‘सुशासन विकास रोजगार, डबल इंजन की सरकार‘‘ का विमोचन भी किया गया।

इस अवसर पर अयोजित प्रेस वार्ता में प्र0 मंत्री जी ने विगत 01 वर्ष में सरकार द्वारा जनकल्याण हेतु संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश नित नई ऊचाईयों को प्राप्त कर रहा है। उन्होने कहा कि वर्ष 2017 के उपरान्त माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने प्रशासनिक कौशल एवं दूरदर्शिता से प्रदेश मे न केवल कानून का राज एवं अमन-चैन कायम किया अपितु जर्जर अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाकर सर्व समावेशी विकास के माग को भी प्रशस्त किया। आज उ0प्र0 अब तक के अपने सबसे बड़ें 6 लाख 90 हजार 242 करोड़, 43 लाख रूपये के बजट के साथ वन ट्रिलियन डालर इकोनाॅमी बनने की ओर अग्रसर है। अब उत्तर पद्रेश की पहचान बीमारू व पिछड़े राज्य की नहीं, देश के अग्रणी राज्य के रूप में हो रही है। मंत्री नरेन्द्र कश्यप बताया कि देश - दुनिया के निवेशकों को यह प्रदेश अपने बेहतर इन्फास्ट्रक्चर, पारदर्शी नीतियों एवं अपार सहूलियतों की वजह से आकर्षित कर रहा है। औद्योगिक घराने यहाँ अपने निवेश को सुरक्षित एवं ऊर्ध्वगामी मानकर उत्साहपूर्वक निवेश कर रहे हैं। इसका ज्वलंत प्रमाण हाल ही में 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित यू०पी० ग्लोबल इन्स्टर्स समिट की अपार सफलता है। इस समिट में देश-दुनिया के 25000 निवेशकों ने प्रतिभाग किया। 10 देशों ने कण्ट्री पार्टनर के रूप में तथा 40 देशों के 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने समिट में सहभागिता की। उन्होने बताया कि समिट के दौरान लगभग 35 लाख करोड़ रूपये के 20,652 एम.ओ. यू, हस्ताक्षरित हुए। इससे प्रदेश में 1 करोड़ से अधिक नौकरी व रोजगार सृजित होंगे। उ0प्र0 में ऐसा पहली बार हुआ कि निवेशक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा व ग्रेटर नोएडा तक ही सीमित नहीं रहें, बल्कि प्रदेश के सभी जनपदों में निवेश कर रहे हैं। पश्चिमी उ0प्र0 में 16 लाख 70 हजार 741 करोड़ रूपये, पूर्वाचल में 9 लाख 55 हजार करोड़ रूपये, बुदेलखण्ड में 4 लाख 27 हजार 873 करोड़ रूपये तथा मध्यांचल में 4 लाख 27 हजार 876 करोड़ रूपये का निवेश होगा।

मा0 मंत्री नरेन्द्र कश्यप बताया कि कोविड महामारी के कारण पूरे विश्व में आर्थिक मंदी के बावजूद वित्तीय अनुशासन एवं सधे हुए प्रयासों के चलते वर्ष 2021-22 में उत्तर प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जी०एस०डी०पी०) में 16.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी, जो देश की विकास दर से अधिक रही। वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट अनुमान में जी०एस०डी०पी० में 17.07 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष 2023-24 के जी०एस०डी०पी० में वृद्धि दर 19 प्रतिशत अनुमानित है। वैश्विक मंदी के दौर में प्रदेश की अर्थव्यवस्था की यह विकास दर आशातीत एवं उत्साहजनक है। उन्होने कहा कि नीतिगत निर्णयों के समयबद्ध क्रियान्वयन से आज उ0प्र0 ‘‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस‘‘ रैकिंग में अचीवर स्टेट बन गया है। वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश की बेरोजगारी दर 19 प्रतिशत थी, जो आज घट कर 03 प्रतिशत रह गयी है। यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होने कहा कि मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज भारत वर्ष विश्व की 20 सबसे बड़ी अथव्यवस्थाओं के समूह जी -20 की अध्यक्षता कर रहा है। यह वैश्विक समुदाय का भारत की नेतृत्व क्षमता में विश्वास का द्योतक है। प्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है कि यहाँ के चार महानगरों में भी जी-20 की 11 बैठकें आयोजित हो रही हैं। इस अवसर पर यहाँ की समृद्ध संस्कृति एवं विरासत, बुनियादी ढांचे एवं विकास के स्तर को दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करने का सौभाग्य प्राप्त होगा, जिसका लाभ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व प्रदेश की जो विकास यात्रा प्रारम्भ हुई थी, वह अविराम चल रही है। माफिया और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस है । सामाजिक शांति एवं स्थिरता के प्रति उ0प्र0 सरकार सुपर सेन्सिटिव है । आज यू०पी० का हर कोना एक्सप्रेस वे, सड़कों व एयरपोर्ट से जुड़ गया है । शहरों में मेट्रो चल रही है। चैतरफा इन्फास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है, जिससे गर्व और गौरव का बोध होता है। युवाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके के रोजगार व नौकरी मिल रही है। महिला सशक्तीकरण के लिए उठाये गये कदमों से महिलाएं सुरक्षित एवं आत्मनिर्भर होकर ससम्मान अपने परिवार व समाज के लिए योगदान दे रही हैं। किसानों से धान एवं गेहूं की पक्षपात रहित खरीद हो रही है। रिकार्ड गन्ना मूल्य का भुगतान हो रहा है। खेती-किसानी व छोटे-बड़े उद्योगों को निर्बाध बिजली मिल रही है। खेती के लिए अब सौ फीसद मुफ्त सिंचाई सुविधा भी दी जायेगी। बिजली की उपलब्धता से गांव-गांव कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है। इससे रोजी-रोटी के सिलसिले में प्रदेश से बाहर जाने वाले लोग अपने गांवों की ओर लौटे हैं। साथ ही गांवों से पलायन रूका है । स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन ए विश्वस्तरीय पहचान दिलाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक जनपद - एक उत्पाद योजना को पूरे देश में अंगीकृत किया जा रहा हैं। मंत्री नरेन्द्र कश्यप बताया कि लोक कल्याण संकल्प पत्र में जनता से किये 130 संकल्पों/ वायदों में 110 संकल्पों पर क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह जनकल्याण के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।यह विकास यात्रा किसानों, औद्योगिक विकास एवं बुनियादी सुविधाओं, महिला सशक्तीकरण, युवाओं / इन्फास्ट्रक्चर विकास, स्वावलम्बन से सशक्तीकरण व अन्त्योदय को केन्द्रित कर त्वरित सर्वसमावेशी विकास की ओर अग्रसर हैं। उन्होने कहा कि मा० प्रधानमंत्री जी के भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने के लक्ष्य में योगी सरकार ने वन ट्रिलियन डालर इकोनॉमी के योगदान का जो संकल्प लिया है, सच्ची नीयत, पारदर्शी नीतियों, वित्तीय अनुशासन एवं सधे हुए प्रयासों से उवप्रव इस पवित्र संकल्प को अवश्य सिद्ध करेगा, इसमें रंचमात्र संशय की गुंजाइश नहीं है। मंत्री जी ने विभिन्न क्षेत्रों में जनपद एवं प्रदेश की उपलब्धियों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, सांसद अरूण कुमार सागर, सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता, विधायक पुवांया चेतराम, विधायक कटरा वीर विक्रम सिंह, विधायक ददरौल मानवेन्द्र सिंह, सदस्र विधान परिषद् सुधीर गुप्ता, लोक निर्माण मंत्री के प्रतिनिधि विनीत मिश्रा, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक डीपीएस राठौर सहित सम्बन्धित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *