उपजिलाधिकरी के आदेश के बाद भी पीड़िता को नहीं मिल रहा है न्याय

उपजिलाधिकरी के आदेश के बाद भी पीड़िता को नहीं मिल रहा है न्याय

crime news, apradh samachar

prakash prabhaw news

रायबरेली

उपजिलाधिकरी के आदेश के बाद भी पीड़िता को नहीं मिल रहा है न्याय     


रायबरेली हरन्दपुर थाना क्षेत्र के पहरावां मजरे रहवाँ। निवासी शीतला देवी पत्नी रामआसरे उम्र लगभग 60 वर्ष जो की अनुसूचित जाति से है पीड़िता का कहना है कि उसके घर के दरवाजे के सामने सहन पर गावँ के ही दबंग सुशील दिवेदी , योगेश दिवेदी , विष्णु दिवेदी  पुत्रगण रामकृष्ण, केशव दिवेदी पुत्र जमुना दिवेदी  व ऋषीकेश दिवेदी  पुत्र कक्का दिवेदी  एवं चंदन दिवेदी  पुत्र हरिकृष्ण दिवेदी जबरदस्ती कब्जा करने की नियत से घूरा डाल रहे हैं। 

जब मना किया और कहा की घूरा यहाँ मत डालो क्योकि इससे बहुत बदबू आती है बरसात में बीमारी होती इन्ही की वजह से हम व हमारे बच्चे बीमार रहते हैं। इन्ही घूरो के बगल में अशोक दिवेदी  का दुर्गा मन्दिर है और इस सम्बंध में अशोक दिवेदी  ने उपजिलाधिकारी महोदय सदर रायबरेली में वाद दायर किया था जिस पर उपजिलाधिकरी सदर थाना हरचंदपूर की आख्या के अनुसार आदेश किया था कि प्रतिपक्षी रामकृष्ण आदि अपना-अपना घूरा हटा लें पर उपजिलाधिकरी के आदेश के बाद भी पीड़िता के दरवाजे के सामने से घूरा नही हटाया।


घटना दिनांक 1-9-2020 समय लगभग 3:00 बजे दिन की है पीड़िता ने उपरोक्त विपक्षिगण को घूरा डालने से मना किया तो उपरोक्त सभी विपक्षिगण पीड़िता व उसके पती को गन्दी गलियाँ देते हुए मारने पिटने दौड़े। प्रार्थी ने किसी तरह भागकर अपने घर में दरवाजा बन्द कर अपनी जान बचाई।


सभी विपक्षिगण जातिसूचक गाली देते हुए बोले साले चमरिया हम लोगों के घूरे नही हट सकते न ही कोई हटा सकता क्योकि हम लोगों की पहुच बहुत ऊपर तक है। इस सम्बंध मे पीड़िता के पती रामआसरे पुत्र स्व घसीटे ने थाना हरचंदपुर मे प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई तो पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को व्यक्तिगत रुप से प्रार्थना पत्र दिया और लगातार उच्चाधिकारियो को प्रार्थना पत्र दे रहा है लेकीन कोई सुनवाई नहीं हुई ।


रिपोर्ट,  शिव कुमार

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *