सरयू में नाव पलटने से तीन लोगों की डूब कर हुई मौत

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
बहराइच
रिपोर्ट अबू शहमा
कैसरगंज थाना क्षेत्र निवासी अजय पुत्र महादेव निवासी ग्राम ठाकुरपुरवा दा0 निमदीपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच उम्र करीब 27 वर्ष जिनकी पत्नी की दसवीं का कार्यक्रम था, उक्त कार्यक्रम में उनके रिश्तेदार (मामा के लड़के ) अंकुर पुत्र दीपू उम्र करीब 18 वर्ष व गोपी पुत्र बड़कऊ उम्र करीब 16-17 वर्ष भी आये थे ।
अजय कुमार उपरोक्त को नशा करने का आदी बताया जा रहा है ग्राम निमदीपुर के पास से एक नदी सरयू निकली है जिसमे इस समय काफी जलभराव व बहाव तेज है, जहां उक्त तीनो लोग नदी में छोटी नाव के सहारे घूमने गये थे, जिनका पता नही चल पा रहा है ।
नाव का चप्पू (बांस) जो नदी में बांस के बंधे के पास मिला लेकिन नाव व तीनो लोगो का पता नही चल पा रहा है सूचना मिलने पर पुलिस बल पहुंचकर स्थानीय लोगों व परिजनों एवं गोताखोरों की मदद से शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
Comments