धूमधाम से बच्चों के साथ शिक्षक स्टाफ ने मनाई होली 

धूमधाम से बच्चों के साथ शिक्षक स्टाफ ने मनाई होली 

धूमधाम से बच्चों के साथ शिक्षक स्टाफ ने मनाई होली 


छुट्टी होते ही बच्चे होली की मस्ती में नजर आए


प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

शाहजहांपुर।  मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल कलान में बड़ी धूमधाम से बच्चों ने मनाई होली स्कूल की छुट्टी होते ही बच्चे होली की मस्ती में सराबोर नजर आए। स्कूलों में बच्चों ने जमकर होली खेली और धमाल किया। स्कूलों में बनाए गए होलिकोत्सव में बच्चों के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं भी होली के रंगों में रंग गए मदर टेरेसा स्कूल की गुड़िया ने सभी छात्र छात्राओं को पहले होली के बारे में विस्तार में बताया की हिरण्यकशिपु की बहन होलिका को वरदान प्राप्त था कि वह आग में भस्म नहीं हो सकती। हिरण्यकशिपु ने आदेश दिया की होलिका प्रह्लाद को गोद में लेकर आग में बैठे। आग में बैठने पर होलिका तो जल गई, पर प्रह्लाद बच गया। ईश्वर भक्त प्रह्लाद की याद में इस दिन होली जलाई जाती है। एक दूसरे के गुलाल लगाया और होली की बधाई दी इस मौके पर इस विवेक पाठक,गोविंद सिंह,शिवांक परमार, उदय परमार,रामरतन सिंह,गुडिया मैम,रिजा खान, फिजा खान,स्वाती, सुमन छात्र राहुल,प्रीतम,विमलेश, निदा,अंशी,अरबाज,फैजान,दीपू विजयवीर,शोभित आदि बच्चे मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *