दनकौर में निर्माणाधीन दीवार के गिर जाने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत

दनकौर में निर्माणाधीन दीवार के गिर जाने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत

Prakash Prabhaw News

नोएडा-

ग्रेटर नोएडा में धूलभरी आंधी के बाद तेज बारिश, दनकौर में निर्माणाधीन दीवार के गिर जाने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत


रिपोर्ट, विक्रम पांडेय


नोएडा-ग्रेटर नोएडा में धूलभरी आंधी के बाद तेज बारिश रविवार को धूलभरी आंधी के बाद तेज बारिश हुई। इससे दिन में ही अंधेरा छा गया। सड़कों पर मानो ऐसा लगा की रात हो गई है। आंधी तूफान से थाना दनकौर क्षेत्र पूर्व निर्माणाधीन दीवार के गिर जाने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी साथ ही मौसम भी सुहाना बना रहेगा।

नोएडा में तेज धूप के कारण  नोएडा एनसीआर में ज्यादातर इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार रहा था। अचानक तेज हवाओ के साथ धूल भरी आँधी और तूफान आ गया इससे दिन में ही अंधेरा छा गया। सड़कों पर मानो ऐसा लगा की रात हो गई है। एक घंटे तक चले इस आंधी तूफान में नोएडा के सिटी सेंटर के पास की रेड लाइट टूट कर जमीन पर आ गिरी, जबकि चिल्ला रेगुलेटर के पास लगी पुलिस पुलिस की बैरिकेड भी उड़ गई लेकिन दुखद घटना दनकौर मैं घटित हुई जहां गाँव चुहडपुर मैं पूर्व निर्माणाधीन दीवार के गिर जाने से एक 5 साल के बच्चे रेहान की उसके नीचे दब कर मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विधिक  कार्रवाई कर रही है।

तेज आंधी के बाद जोरदार बारिश हुई जिसके कारण नोएडा तापमान 36 डिग्री पर आ गया जबकि यह तापमान 40 डिग्री पर चल रहा था।  मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 13 मई तक दिल्ली और एनसीआर में तेज हवाएं चलेंगी आसमान पर बादल छाएगे और बारिश भी होगी। बारिश से एयर क्वा्लिटी इंडेक्स  में भी और अधिक सुधार होगा। उधर स्काइमेट के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मार्च अप्रैल के बाद अब मई में भी सामान्य से अधिक वर्षा से गर्मी से राहत मिल सकती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *