गैरकानूनी तरीके से गिराया गया दलित वृद्ध महिला का घर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
उन्नाव
संवाददाता शिवम सिंह
गैरकानूनी तरीके से गिराया गया दलित वृद्ध महिला का घर
ग्रामीणों में दिखा आक्रोश जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव छेदनी खेड़ा की वृद्ध महिला सुंदरा पति स्वर्गी कुंवारे लगभग 10 वर्षों से गांव में बने कच्चे मकान में निवास कर रही थी ग्रामीणों ने आरोप लगाया दलित वृद्ध महिला का घर तहसीलदार की मौजूदगी में गैरकानूनी तरीके से धराशाई करा दिया गया जिसके बाद ग्रामीण लामबंद होकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप दोषियों पर कार्यवाही की मांग वही वृद्ध महिला ने बताया जब मकान ढाया जा रहा था तब मौके पर नायब तहसीलदार तहसीलदार क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद थे उनसे मैंने जानकारी करनी चाहिए कि हमें अग्रिम नोटिस जारी नहीं की उल्टे मौजूद अधिकारियों ने डांट फटकार कर मेरा मकान छतिग्रस्त कर दिया जिसको लेकर ग्रामीण जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे
Comments