दिल्ली के सुप्रसिद्ध कॉमेडियन और हास्य कवि विनोद पाल ने मचाई धूम

दिल्ली के सुप्रसिद्ध कॉमेडियन और हास्य कवि विनोद पाल ने मचाई धूम

दिल्ली के सुप्रसिद्ध कॉमेडियन और हास्य कवि विनोद पाल ने मचाई धूम


कलान के नरसुइया में साहित्य साधना मंच के कार्यक्रम में श्रोताओं को किया लोटपोट

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। शनिवार को साहित्य साधना मंच के कार्यक्रम में प्रसिद्ध कॉमेडियन और हास्य कवि विनोद पाल ने कविताओं से श्रोताओं को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। साहित्य साधना मंच नरसुइया द्वारा को कविसम्मेलन का आयोजन किया गया। 

 प्रशांत सिंह राठौर (खण्डशिक्षा अधिकारी कलान ) एवं अरविंद कुमार (खण्डशिक्षा अधिकारी मिर्जापुर) मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

दोनों खण्ड शिक्षाधिकारियों एवं कार्यक्रम अध्यक्ष वीके शर्मा,तथा कार्यक्रम संरक्षक श्यामपाल शास्त्री द्वारा माँ सरस्वती एवं भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कवि उर्मिलेश सौमित्र के शानदार एवं जानदार संचालन में विशिष्ट आमंत्रित स्वर और स्टैंड अप कॉमेडियन एवं प्रसिद्ध हास्य कवि विनोदपाल ने अपनी हास्य व्यंग्य कविताओं, चुटकुलों, से श्रोताओं को इतना हँसाया ,गुदगुदाया।

 रजनीश कुमार,हास्य कवि कुलदीप शुक्ला, रामू सिंह,उमेश शाक्य,विवेक मौर्य, चंद्र प्रकाश शर्मा, नवनीत ने अपनी अपनी विधाओं में बेहतरीन लाज़वाब काव्यपाठ किया।

 अंत में साहित्य साधना मंच कवि रजनीश कुमार ने सभी श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *