37 और अवैध बिल्डिंग टूटने का रास्ता हुआ साफ, देखिये कौन सी बिल्डिंग टूटेगी

PPN
लखनऊ
37 और अवैध बिल्डिंग टूटने का रास्ता साफ हो गया है।
कमिश्नर ने इन अवैध बिल्डिंग के निर्माण की अपील खारिज कर दी है। इसी के साथ इनकी सूची एलडीए को भेज दी गई है।
मंजू कोरी भरवारा गोमती नगर, आशु सिंह उर्फ अनुज सिंह तिवारीपुर बख्शी का तालाब, केतकी सिंह अलीगंज, नागेंद्र यादव साउथ सिटी, अरुण कुमार निगम मोहिनी पुरवा हुसैनाबाद, मनीष सिंह विनीत खंड गोमती नगर, सूर्य कुमार गुप्ता विनीत खंड गोमती नगर, डॉ विनोद कुमार सेक्टर ए फातिमा हॉस्पिटल महानगर, अरविंद कुमार मिश्रा डाली बाग, राजकुमार हरिहर प्रसाद नगर आलमबाग, शैलेंद्र पंकज सरसावां अर्जुनगंज, रूपचंद्र यादव चिनहट, राम कृष्ण गोयल मॉडल हाउस, श्याम सिंह जियामऊ, सुनैना श्रीवास्तव बाजार खाला, अर्पित सेठ सीतापुर रोड, सरिता शुक्ला चिनहट, अनिल कुमार मिश्रा सेक्टर डी एलडीए कॉलोनी, बी दास एल्डिको उदयन दो, रिजवान अहमद न्यू बेरी रोड, सुंदर मेडिकल स्टोर साउथ सिटी, शिव स्वीट एंड रेस्टोरेंट सरस्वती पुरम पीजीआई, खालसा मेडिकल एंड सर्जिकल शॉप एसजीपीजीआई गेट, सत्यनारायण ठाकुरगंज, पवन कुमार एमिटी न्यू केंपस, रोमित बिल्डर विराम खंड गोमती नगर, अनूप गुप्ता त्रिवेणी नगर सीतापुर रोड, शक्ति सिंह मल्हौर तथा डॉ राजेश कुमार कटियार विकल्प खंड गोमती नगर की बिल्डिंग गिराई जाएगी।
Comments