गोसाईगंज क्षेत्र में दिखा तेंदुआ रात भर कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया सुबह 4:00 बजे तेंदुआ

Prakash Prabhaw News
गोसाईगंज क्षेत्र में दिखा तेंदुआ रात भर कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया सुबह 4:00 बजे तेंदुआ
रिपोर्टर
मोहित कुमार गोसाईगंज
राजधानी के गोसाईगंज क्षेत्र दिनांक 30 /4 /2020 के दिन ग्राम नूरपुर बिहटा मैं दिखा तेंदुआ लोगों में दहशत का माहौल है या काफी दिनों से क्षेत्र में रह रहा था और घूम रहा था ऐसे मैं लोगों के अंदर बहुत डर पैदा था अभी कुछ दिन पहले ही उसने एक कुत्ते को निवाला बनाया था ग्राम नूरपुर बेहटा में ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा है वन विभाग को सूचित किया जिससे मौके पर वन विभाग और पुलिस बल पकड़ने की कोशिश जारी है लोगों में पहले की तरह बहुत ही डर का माहौल फायदा था वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 4:00 बजे तेंदुआ आखिरकार गिरफ्त में आ गया जिससे लोगों के मन में बनी दहशत अब जाकर खत्म हुई है सुबह 4:00 बजे पिंजरे में कैद करके उसको ले जाया गया।
Comments