टैक्स की लूट को लेकर लोकदल करेगा बड़ा आंदोलन

टैक्स की लूट को लेकर लोकदल करेगा बड़ा आंदोलन

PPN NEWS

लखनऊ।

7 अक्टूबर 2024


टैक्स भरते-भरते गुजर रही आम आदमी की जिंदगी-  लोकदल


आम आदमी जन्म से लेकर मृत्यु के कफन पर  टैक्स भर रहा है- लोकदल

 


लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने आम आदमी पर लगने वाले टैक्स (नगर निगम टैक्स, वाटर टैक्स, शिक्षा पर लगने वाला टैक्स ) को लेकर  प्रतिक्रिया दी है कि टैक्स की मार से आम आदमी का हाल बुरा  है। आजाद भारत में अनाज ,कफन पर भी टैक्स लगने लगा  है सरकार आम आदमी से एक एक रुपया छीनना चाह रही  है। 

सरकार मल्टिपल टैक्स ले रही है. देश की आम जनता को इस टैक्स से राहत क्यों नही दी जा रही है? टैक्स देते देते जनता का हाल बुरा हो गया है।  एक आम आदमी एक ही वस्तु पर कई बार टैक्स देता है। उदहारण के तौर पर जब पैसा कमाते हैं तो सरकार को टैक्स देते हैं. इसी कमाई से गाड़ी खरीदते हैं तो गाड़ी पर जीएसटी देते हैं.जब गाड़ी खरीदते हैं तो सरकार रोड टैक्स वसूलती है, फिर रोड डेवलपमेंट सेस वसूलती है.

इसके अलावा सरकार मोटर इंश्योरेंस पर भी जीएसटी लेती है. इसके बाद पेट्रोल और डीजल भरवाने पर भी सेस लेती है और फिर जब गाड़ी सड़क पर चलाएंगे तो टोल टैक्स वसूलती है आज आम आदमी के लिए सबसे बड़ी समस्या टोल टैक्स बनती जा रही है।


मंत्रियों और सांसदों को टैक्स नहीं देना होता है लेकिन आम आदमी से हर जगह  टैक्स लिया जा रहा है। यदि टैक्स पर लगाम नहीं लगाई गई  तो लोकदल  टैक्स को लेकर असहयोग  आंदोलन करने पर विवश होगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *