आईटीबीपी का 63वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

PPN NEWS
लखनऊ
आईटीबीपी का 63वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
मोहनलालगंज।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) का 63वां स्थापना दिवस गुरूवार को क्षेत्रीय मुख्यालय लखनऊ में धूमधाम से मनाया गया।स्थापना दिवस में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे आईटीबीपी के डीआईजी आरपीएस रघुवंशी को जवानों ने सलामी दी।डीआईजी ने अधिकारियों एवं जवानों से हाथ मिलकर हौसला अफजाई की।डीआईजी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आईटीबीपी जो भारतीय सुरक्षा बलों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, की स्थापना 24 अक्टूबर 1962 को भारत और तिब्बत के बीच सीमा की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए की गई थी। यह दिन साहसी जवानों की वीरता और समर्पण को सम्मानित करने का अवसर है, जो कठिन भूभाग और प्रतिकूल मौसम में देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं।डीआईजी रघुवंशी ने कहा कि कैसे हिमवीर -40 डिग्री सेल्सियस तापमान पर तैनात रहकर सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। यह स्थापना दिवस न केवल बल की उपलब्धियों को दर्शाता है, बल्कि जवानों के अदम्य साहस को भी उजागर करता है।
Comments