LPC Jopling Road में अंतर सदन स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

ppn news
दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट की जापलिंग रोड शाखा में दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को अंतर सदन स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
प्रतियोगिताएं तो अनेक प्रकार की होती हैं लेकिन कठिन से कठिन शब्दों की स्पेलिंग बताने की स्पर्धा अपने आप में अनूठी है । स्पेल बी शब्दों की प्रतियोगिता है जहां प्रतियोगी, आमतौर पर बच्चों से अंग्रेजी शब्दों की वर्तनी पूछी जाती है।
प्रतियोगिता में कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के छात्रों ने भाग लिया। प्रत्येक सदन से चार-चार छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में चार राउंड रखे गए थे। पहला राउंड स्पेल द वर्ड था । दूसरा राउंड अनस्क्रैंबल द लेटर था। इसमें छात्रों से अक्षरों से शब्द बनाने के लिए दिया गया। तीसरा राउंड पिक्चर राउंड था ।इसमें बच्चों को चित्र दिखाकर शब्द व स्पेलिंग बताने को कहा गया। चौथा व अंतिम राउंड रैपिड फायर राउंड था। इसमें बिना समय दिए हुए छात्रों से शब्द की स्पेलिंग बताने को कहा गया।
सभी छात्रों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने खेल-खेल में अंग्रेजी भाषा का ज्ञान प्राप्त किया व इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजनसे बच्चों में आत्मविश्वास उत्साह साहस व लगन का संचार होता है।
प्रतियोगिता के परिणाम कुछ प्रकार हैं।
प्रथम स्थान प्राप्त किया है रूबी सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है सफायर सदन ने एवं इसी क्रम में तृतीय स्थान एमरेल्ड सदन ने प्राप्त किया है।।
कार्यक्रम के अंत में संयुक्त निदेशिका मैंम फारेहा खान जी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उनकी भूरि- भूरि प्रशंसा की।
Comments