एक बार खून के रिश्ते फिर हुए कलंकित
crime news, apradh samachar
PPN NEWS
फिरोजाबाद
एक बार खून के रिश्ते फिर हुए कलंकित संपत्ति के लालच में दामाद ने मम्मिया ससुर के साथ मिलकर अपने ससुर को उतारा मौत के घाट
फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ में दिल दहला देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें साला और दामाद ने जमीन पाने के लालच में हत्या कर दी और शव को बम्बा के किनारे फेंक दिया।
पुलिस और एसओजी टीम ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। फिरोजाबाद के खैरगढ थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा एक हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई गई है।
जिसमें बताया गया है की कातिल कोई और नहीं बल्कि साला और दामाद ही है। दरअसल एसओजी टीम और थाना पुलिस ने थाना खैरगढ के गाॅव नायकपुर के कालीचरन पुत्र राजनसिंह की हत्या कांड का खुलासा किया गया है। इसके बारे में जिसने भी सुना वह सन्न रह गया। किसी को भी रिश्तों के ऐसे होते खून को सुनकर अपने कानों पर भरोसा ही नहीं हो रहा है।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कहा है कि दो दिन पहले 28 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बम्बा के समीप शव को फंेक दिया गया था। जिसका खुलासा किया गया है। मृतक थाना खैरगढ के नायकपुर निवासी कालीचरन पुत्र राजन सिंह की हत्या में साला और और दामाद का हाथ पाया गया है। लिहाजा दोनों को गाॅव पडरिया थाना खैरगढ मोड से गिरफ्तार किया गया है।
उनके कब्जे से हत्या में उपयोग में की गयी मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि नायकपुर में दो बीघा जमीन और शिकोहाबाद में एक दो मंजिला मकान था जिसे कालीचरन अंजुल के नाम पर नहीं कर रहा था तथा अपने भाई के बच्चों के नाम पर करने की कहता था।
इसी बात को लेकर श्रीकृष्ण पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी गाॅव सिकन्दरपुर थाना एका जिला फिरोजाबाद और अंजुल यादव पुत्र प्रवेश कुमार निवासी सैनिक लाइब्रेरी वाली गली एटा रोड थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ने मिलकर उसकी हत्या कर देने की साजिश रची।
पुलिस के अनुसार हत्या करने के बाद शव को प्रतापपुर बम्बा के के किनारे मोटरसाइकिल से फेंक दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने हत्यारे साला बेटे और दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट
Comments