अज्ञात बदमाशों ने महिला को कनपटी पर गोली मारी, मौके पर हुई मौत ।
अज्ञात बदमाशों ने महिला को कनपटी पर गोली मारी, मौके पर हुई मौत । थाने से 500 मीटर दूर हुई वारदात।
कैसरगंज,बहराइच।
थाना क्षेत्र के नगर पंचायत डिहवा खास में बुधवार को एक भयावह वारदात हुई। अज्ञात बदमाशों ने गुड़िया पत्नी राजू ज़ख्मी पर कनपटी में गोली चला दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
यह घटना थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस तुरंत पहुंची और क्षेत्र को घेर लिया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। मृतक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इलाके में लोगों में डर का माहौल है और पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है।

Comments