शिव मन्दिरों में श्रृद्धालुओ की लगी कतार, श्रद्धालुओं ने भंडारे का ग्रहण किया प्रसाद

शिव मन्दिरों में श्रृद्धालुओ की लगी कतार, श्रद्धालुओं ने भंडारे का ग्रहण किया प्रसाद

पी पी एन न्यूज

शिव मन्दिरों में श्रृद्धालुओ की लगी कतार, श्रद्धालुओं ने भंडारे का ग्रहण किया प्रसाद

(कमलेन्द्र सिंह)


किशनपुर/फतेहपुर

 किशनपुर कस्बे में स्थापित मोटे महादेव रामेश्वर के नाम से प्रचलित है इसके बारे में कहा जाता है कि जब क्षेत्र में सूखा पड़ता है तो यमुना से जलाकर शिवलिंग के ऊपर चढ़ाया जाता है और जब शिवलिंग के जल की धारा से यमुना की धारा मिलती है तब घनघोर वर्षा होती है और क्षेत्र सूखे ग्रस्त क्षेत्र हरे भरे क्षेत्र में तब्दील हो जाता है एक बार की बात है कि क्षेत्र में सूखा पड़ा हुआ था तब किशनपुर के समाजसेवी चौरसिया क्षेत्र में लांच किया था कि आज पूरे कस्बे में घुमाई जाती है उसके बाद मोटे महादेव के स्थान पर जाकर समाप्त होती है निकलने वाली शिव बारात का जगह-जगह रोककर शिव भक्तों ने स्वागत किया।

 इस प्रकार किशनपुर थाने क्षेत्र में बड़े धूमधाम के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया। शिव मंदिर में भण्डारे का आयोजन किया। और श्रृद्धालुओ को प्रसाद वितरण किया।वही विजयीपुर ब्लाक  के किशनपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम वह हर्षोल्लास के साथ भगवान शिव की बारात राम- देवलाय से मनमोहक भगवान गजानंद के अवतार हाथी, दर्जनों अश्व, भूत प्रेत की टोली नर कंकालों की मुंडमाला लटकाए शिव बारात शोभा  निकली गयी।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन चौरसिया तेज बहादुर सिंह अरविंद मिश्रा,तन्नू,धरजंय, बालाजी अविरल अग्रवाल रमेश अग्रवाल दरोगा ठाकुर जी ने सरदार ओंकार सिंह मनोज कुमार भूपेंद्र सिंह अज्जू यादव शुभम शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *