शहीद की अंतिम यात्रा में लोगों की उमड़ी भीड़

prakash prabhaw news
रायबरेली
शहीद की अंतिम यात्रा में लोगों की उमड़ी भीड़
रायबरेली के लाल शहीद शैलेंद्र सिंह के शव का आज अंतिम संस्कार किया गया अंतिम संस्कार के दौरान सभी दलों के नेता मौजूद रहे डलमऊ गंगा तट पर पिता नरेंद्र सिंह ने शहीद को नम आंखों से मुखाग्नि दी सुबह जैसे ही शहीद के गांव से अंतिम संस्कार के लिए सो निकला तो सड़कों पर हुजूम उमड़ आया जगह जगह लोगों ने शहीद को पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी हर किसी की आंखें नंदी की सभी यही कह रहे थे कि पाकिस्तान की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब हमारी सेना देगी सुबह 8:00 बजे गांव से शव यात्रा निकली और घुरवारा होते हुए डलमऊ पहुंचने में कई घंटे लग गए वजह थी कि जगह जगह लोगों का जनसैलाब शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए सड़कों पर आ गया था जिसको लेकर प्रशासन को ट्रैफिक भी डायवर्जन करना पड़ा शहीद की अंतिम यात्रा में रायबरेली के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार और जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव भी शामिल है इसके साथ ही सीआईएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद को अंतिम विदाई दी गौरतलब है कि शहीद का शव मंगलवार शाम रायबरेली पहुंचा उसके बाद डलमऊ क्षेत्र के पैतृक गांव में देर रात तक पहुंचने की वजह से कल अंतिम संस्कार नहीं हो पाया था जिसके चलते आज बुधवार को सैनिक सम्मान के साथ डलमऊ गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया गया.
Comments