घर घर सेनेटाईज का कार्य जारी, लिपिक और ई.ओ स्वयं करते हैं वार्ड का भ्रमण

घर घर सेनेटाईज का कार्य जारी, लिपिक और ई.ओ स्वयं करते हैं वार्ड का भ्रमण

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी।, 13/05/2020


घर घर सेनेटाईज का कार्य जारी, लिपिक और ई.ओ स्वयं करते हैं वार्ड का भ्रमण

रिपोर्ट  राघवेंद्र सिंह यादव प्रकाश प्रभाव न्यूज करारी

नगर के 12 वार्ड में 60 नगर कर्मी तैनात, सभी का अलग अलग है काम


कौशाम्बी। नगर पंचायत करारी में पहले क़ी तरह अभी भी वार्ड क़ी हर गली को सेनेटाइज क़िया जा रहा है। साथ में नगर में लगे कुछ कर्मी नाली व नाला में दवा का छिड़काव कर रहे है। इस की जांच नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी अंजनी मिश्रा कस्बे का भ्रमण करती नजर आती हैं और नगर के कर्मियों को दिशा निर्देश देती रहती हैं यहीं नहीं कस्बे में साफ सफाई में लापरवाही ना करने का सख्त हिदायत दिया है। जिससे कस्बे में लगे कर्मी अपने अपने काम को कुशलता से अंजाम देते नजर आ रहे हैं। 

ग़ौरतलब है कि मंगलवार को नगर पंचायत करारी में घर घर सेनेटाईज कराया जा रहा हैं। और नगर में लगभग 60 कर्मी लगे हैं जबकि कस्बे में 12 वार्ड हैं और हर वार्ड में दो दो सफाई कर्मी तैनात किया गया है और एक सफाई नायक के भरोसे वार्ड को लकदक बनाने में अहम भूमिका निभाते हुवे कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। यहीं वार्ड दो से तीन कर्मी वार्ड का भ्रमण करते हैं कहाँ क्या कमी नज़र आती है उस पर गौर करते हुवे उसका निस्तारण कराया जाता है। जिसमे कुछ कर्मी दवा छिड़काव , कोई सेनेटैजिग करते हुवे तो कोई कस्बे के लोगों को जागरूकता निभाते हुवे लोगों से लाकडाउन पर अंदर रहने एवं ऐप्स क़ी जानकरी बताने में लगे हैं। यह कार्य नगर क़ी अधिशाषी अधिकारी अंजनी मिश्रा के निर्देश पर कस्बे में दवा का छिड़काव और सफाई अभियान चलाया जा रहा है। वहीं नगर के वरिष्ठ लिपिक कमलेश नरायण मिश्रा ने स्वेम अपने हाथ से पास स्थित मंदिर में सेनेटाईजिंग करते हुवे दिख रहे हैं कस्बे को स्वच्छ रखने का पूरा पूरा जोर दिया जा रहा है।

 करारी में आरोग्य सेतु ऐप्स लोड करने पर जोर दिया जा रहा है। करारी कौशाम्बी करारी नगर पंचायत में सफाई और सेनेटाइजर के साथ साथ आरोग्य सेतु ऐप्स लोड कर कोरोना के संबंधित लक्षण को जानने पर जोर दिया जा रहा हैं। बचाव हेतु हर उपाय बताया जा रहा है। इस कार्य को अंजाम के लिए नगर पंचायत ने नगर क़ी टीम लगा रखी है ! जो वार्ड में घूम घूम कर आरोग्य सेतु ऐप्स क़ी जानकारी एवं उनके मोबाइल से इस ऐप्स को लोड करा कर जागरूक करते नजर आरहे हैं इस ऐप्स को लोड करने के लिए जिला अधिकारी ने हर नगर पंचायत को लोड कर जागरूक करने के लिए एक टारगेट भी दिया है जिसमे नगर पंचायत करारी भी है यहाँ पर लगभग 5000,लोगों को यह ऐप्स लोड करने एवं जागरूक करने तथा इस कोरोना बीमारी से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करने के लिए भी कहा जारहा है। नगर करारी में यह पहल काफी तेजी से क़िया जा रहा है।



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *