गरीबो के बने मसीहा बने एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव

Prakash PrabhW News
गरीबो के बने मसीहा बने एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव
एसडीएम की कार्यशैली की क्षेत्र में हो रही सराहना
सण्डीला (हरदोई)।
सण्डीला एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव के विशेष सहयोग से नगर के गरीबो व असहाय व्यक्तियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। खाद्य सामाग्री में आटा चावल दाल तेल मसाला आलू प्याज नमक चायपत्ती साबुन चीनी माक्स आदि शामिल है।
एस डी एम ने कहा कि लॉक डाऊन से अब तक लगातार तीन हफ़्तों से नगर व गांव में चिन्हित गरीब परिवार को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रही है ।ताकि गरीब परिवार को खाद्य सामग्री के अभाव में भूखे न सोना पड़े। स्थानीय पत्रकारों की संस्था सण्डीला प्रेस क्लब द्वारा वरिष्ठ पत्रकार वी पी सिंह के नेतृत्व में चिंहित गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
प्रेस क्लब अध्य्क्ष प्रभात अस्थाना महामंत्री अमित कुमार मौर्य,संयोजक मुईज़ साग़री,गंगा राम रितेश सिंह लकी,अभिषेक सोनी द्वरा गरीब परिवार को चिन्हित कर उनके घर पर खाघ सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने नागरिकों से अपील है कि लाकॅ डाउन में बिना कारण के घर से बाहर न निकले कोरोना वायरस के आपदा को भागने के लिए सभी का लॉक डाऊन का पालन करना आवश्यक है।
आवश्यक वस्तुओं को खरीदते समय सोशल डिस्टेंस रखना अनिवार्य है।ताकि कोरोना महामारी से हम बच सकें।इसके अलावा एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसान अपने अनाज को किसी भय के क्रय केंद्र तक ले जाये परन्तु दूरी बनाए रखें उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी दर प्रति कुंतल 1925 रुपये मिलेगा यदि कोई घटतौली की शिकायत आती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Comments