भीषण शीतलहरी को देखते हुए लखनऊ के स्कूलों के लिए डीएम का नया आदेश
लखनऊ: आजकल देश भर में कई जगहों पर भीषण शीतलहरी चल रही है। इस शीतलहरी ने देश प्रदेश में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। इस शीतलहरी के वजह से जीवन के कार्यशैली उथल पुथल भी मचा हुआ है। इस शीतलहरी का असर बच्चों पर न हो इसके लिए लखनऊ के डीएम ने आज मंगलवार को एक आदेश पारित किया है।
आपको बताते चले कि लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा मौसम में बदलाव को लेकर प्री प्राइमरी और नर्सरी के स्कूलों को 27 तारीख तक बंद करने का निर्देश दिया गया है। वही कक्षा एक से और कक्षा 8 तक के कक्षाओं का संचालन अग्रिम आदेशों तक सुबह 10:00 बजे से करने का आदेश जारी किया गया है।


Comments