स्वास्थ्य विभाग ने आंगनवाड़ियों के साथ बैठक करके संचारी रोग से निपटने की बनाई रूपरेखा*

स्वास्थ्य विभाग ने आंगनवाड़ियों के साथ बैठक करके संचारी रोग से निपटने की बनाई रूपरेखा*

*स्वास्थ्य विभाग ने आंगनवाड़ियों के साथ बैठक करके संचारी रोग से निपटने की बनाई रूपरेखा*


पी पी एन न्यूज


(कमलेन्द्र सिंह)


बिंदकी/फतेहपुर

 स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ एक बैठक करके संचारी रोग से निपटने के लिए रूपरेखा बनाई गई जिसे आगामी एक मार्च से तहसील क्षेत्र में शुरू किया जाएगा। बैठक में सभी लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई।

        शुक्रवार को नगर के अंबेडकर चौराहे के समीप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार कक्ष में स्वास्थ्य विभाग ने आंगनवाड़ियों के साथ एक बैठक की। जिसमें यूनिसेफ के अधिकारी अजय प्रताप सिंह तथा बीएचडब्ल्यू अमृता सिंह ने मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आगामी एक मार्च से शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू जैसे संचारी रोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि यह बीमारियां कैसे उत्पन्न होती हैं, और उनके बचाव के क्या क्या उपाय होते हैं तथा इन रोगों का इलाज किस प्रकार से किया जा सकता है। इस मामले में यूनिसेफ के अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि आगामी एक मार्च से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा जिसमें अभियान को सफल बनाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को चुना गया है। उन्होंने बताया कि संचारी रोग फैलने न पाए, के लिए लोगों को यह जानकारी दें कि एक जगह पानी एकत्र न होने पाए तथा घरों के आसपास जहां भी गड्ढे में पानी भरा हो उसमें मिट्टी डाल कर समतलीकरण करते हुए नालियों की सफाई का विशेष खयाल रखें। इसके अलावा घरों में मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। वहीं बीएचडब्ल्यू अमृता सिंह ने भी उपस्थित कार्यकत्रियों को बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान सरकार की योजना है, इसलिए लोगों को जागरूक करके इस रोग से बचाया जा सकता है। जरा सी भी लापरवाही से यह जानलेवा हो सकता है। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *