स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत जागरूकता संगोष्ठी

स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत जागरूकता संगोष्ठी

लखनऊ। लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के क्रम में महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ. नीतू सिंह, विभागाध्यक्ष, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रूपिका भी रहीं। दोनों विशेषज्ञों ने महिलाओं को कैंसर के लक्षण, बचाव के उपाय तथा टीकाकरण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता ने गायनी ओपीडी में उपस्थित मरीजों एवं नर्सिंग स्टाफ को ब्रेस्ट कैंसर की स्वयं परीक्षण तकनीक (Self-Analysis Techniques) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवार की अन्य महिलाओं को भी इस विषय में जागरूक करें, ताकि समय रहते कैंसर का निदान संभव हो सके।

इस अवसर पर श्रीमती जयती श्रीवास्तव, उप सभापति, सीएलडीएफ सहकारिता विभाग, उत्तर प्रदेश तथा श्रीमती मीना महेश्वरी, वरिष्ठ समाज सेविका भी उपस्थित रहीं। उन्होंने समाज में महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं जागरूकता से संबंधित विषयों पर विचार साझा किए।

संगोष्ठी की विशेषता रही कि इसमें प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने किया। उन्होंने पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अभियान को निरंतर आगे बढ़ाते रहने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की सुविधाएँ उपलब्ध हैं और सभी महिलाएँ इसका लाभ उठा सकती हैं।

यह संगोष्ठी महिलाओं के स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक सार्थक एवं प्रभावी पहल सिद्ध हुई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *