मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे प्रयागराज के हनुमानगंज कोटवा के जवान की सड़क हादसे में मौत

PPN NEWS
प्रयागराज :
Report, Zaman Abbas
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे प्रयागराज के हनुमानगंज कोटवा के जवान की सड़क हादसे में मौत
प्रयागराज के थाना सरायनाइट के हनुमानगंज कोटवा के जवान की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पीएसी जवान की सड़क हादसे में मौत हो गयी सूचना मिलते ही उसके घर कोटवा में कोहराम मच गया।
थाना सरायइनायत क्षेत्र के हनुमानगंज कोटवा गाँव निवासी राम नारायण यादव का पुत्र लल्लू प्रसाद यादव 35-वाहनी पीएसी में जवान है जो वर्तमान में लखनऊ में मुख्यमंत्री यातायात सुरक्षा व्यवस्था में लगा था सोमवार को लल्लू यादव वीआईपी चौराहे से अमौसी हवाई अड्डे के बीच सड़क सुरक्षा में लगा था जहाँ से थोड़ी देर में मुख्यमंत्री का काफिला गुजरना था, उससे पहले ही अज्ञात वाहन की टक्कर से लल्लू यादव गम्भीर रूप से जख्मी हो गया जिसे एम्बुलेंस के माध्यम से साथियों ने पास के अस्पताल में ले गये जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही लल्लू के घर पर कोहराम मच गया।
Comments