सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट लखनऊ में विद्यार्थियों के लिए हुई कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव

सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट लखनऊ में विद्यार्थियों के लिए हुई कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव

PPN NEWS

25 जुलाई 2024


लखनऊ। लखनऊ स्थित अहमामऊ  में सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट  में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य रोहित सिंह  उपस्थित रहे। यह कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल डिप्लोमा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया।

जिसमे 14 छात्रों का चयन कृष्णा मारुति प्राइवेट लिमिटेड में हुआ। संस्था के चेयरमैन सुनील सिंह ने कहा की कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव जीवन का एक महत्वपूर्ण चरण होता है। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव संगठनों के लिए छात्रों के बीच ब्रांड जागरूकता पैदा करने का एक अवसर है, जो भविष्य में प्रतिभा को आकर्षित करने में मदद करता है।

कैंपस प्लेसमेंट  छात्र-छात्राओं के करियर पथ को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सुनील सिंह  ने छात्र-छात्राओं के सवालों को सुलझा कर उनका मार्गदर्शन करते हुए उनकी हौसला अफजाई की साथ ही भविष्य के लिए ढेरों शुभकामानाएं भी दी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *