साहित्य साधना मंच के कार्यक्रम में पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव

साहित्य साधना मंच के कार्यक्रम में पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
कवि डॉ इंदु अजनबी का हुआ साहित्यिक सम्मान
शाहजहांपुर । साहित्य साधना मंच की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन का कलान क्षेत्र के नरसुइया गांव में आयोजन किया गया।
सम्पूर्ण आयोजन में ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव के समक्ष कवि डॉ इंदु अजनबी ने अपनी उन रचनाओं का पाठ जो अमूमन मंचों पर पढ़ने का साहस जुटाना भी मुश्किल जान पड़ता है, पर उपस्थित सुधी श्रोताओं का अतिशय तालियों का उपहार यह सिद्ध करने के लिए काफी है कि माल अच्छा हो तो देर से ही सही बिकता ज़रूर है।
दूसरी बड़ी उपलब्धि यह रही कि नई पीढ़ी के रचनाकारों ने अपनी रचनाओं व शैली से श्रोताओं का मन मोह लिया। चाहे वह रामू सिंह हों, कुलदीप कुमार शुक्ल हों, उमेश कुमार शाक्य हों, कुमार रजनीश हों, विवेक मौर्य हों, नवनीत कुमार हों , चंद्रप्रकाश शर्मा हों या सुदीप शुक्ला हों। सभी को उनके पूरे रंग में सुनना मन को सुकून दे गया।
मंच संरक्षक श्यामपाल शास्त्री और प्रधानाचार्य बीके शर्मा की उपस्थिति कार्यक्रम की सफलता का मुख्य कारक रहा। ओज के श्रेष्ठ रचनाकार उर्मिलेश सौमित्र का संचालन सोने पर सुहागा रहा।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव तथा डॉ इंदु अजनबी ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण कर किया।
माँ शारदे व भारत माँ के चित्र पर माल्यार्पण व समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से उद्घाटित आयोजन सफलता के सोपान दर सोपान चढ़ता ही चला गया।
उपस्थित श्रोताओं ने भी अपने हिस्से का काम बखूबी किया। अच्छी रचनाओं के प्रति जो संवेदनशीलता व जो समर्पण अपेक्षित था उसी के अनुरूप उनके व्यवहार ने हिन्दी काव्य मंचों पर साहित्य की उपस्थिति व उसके सम्मान के अहसास को और पोषित पल्लवित किया।
कार्यक्रम के अंत में संयोजक उर्मिलेश सौमित्र ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Comments