नाले में मिला शव मिलने से इलाके में हड़कंप

PPN
लखनऊ
नाले में मिला शव मिलने से इलाके में हड़कंप
थाना वजीरगंज के रिवर बैंक कॉलोनी जजेज कंपाउंड के सामने नाले में मिला शव मिलने से इलाके में हड़कंप
रिवर बैंक चौकी के नाक के नीचे मिला शव,ज़ीरो टोरलेंस निति का बना मखौल
राजधानी लखनऊ स्थित रिवर बैंक कालोनी जजिज़ कंपाउंड के सामने नाले में चादर से लिपटा अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटे छोटे बच्चे खेल रहे थे क्रिकेट खेलने के दौरान नाले में गिरी बॉल को ढूंढ रहे बच्चे की नज़र नाले में पड़ी व्यक्ति के शव पर पड़ी, जिसके बाद हड़कंप मच गया और देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा लगने लगा।
बताते चलें बारिश होने के कारण नाले में बहता हुआ शव कूड़े के ढेर में आकर फंस गया, शव को देखने से लगता है लगभग 10 से 15 दिन पुराना दिख रहे शव को वज़ीरगंज पुलिस ने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments