राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया भारतीय नवसंवत्सर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया भारतीय नवसंवत्सर
ग्राम बितौनी में किया गया आद्य सरसंघचालक को प्रणाम
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। पुवायां क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को हिंदू नव वर्ष नव संवत्सर 2080 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार को उनकी जन्म जयंती पर सर संघचालक आद्य प्रणाम किया गया।
क्षेत्र के गांव बितौनी स्थित प्राथमिक स्कूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संघ के संस्थापक पूज्य आद्य सरसंघचालक प्रणाम किया गया। । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह अनंगपाल सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज अपनी सेवा के लिए देश भर में जाना जाता है संघ के कार्यकर्ता आज देश के कोने कोने में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फैले हुए हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र चिंतन के अभियान को लेकर कार्य कर रहा है।
खंड शारीरिक प्रमुख रवि सूर्या,उमांस मिश्रा, नितिन पांडे, शंभू सिंह, अभिषेक चौहान, आयुष मिश्रा, अनुज पांडे, मोहित, सतेंद्र सिंह, अर्चित, ज्ञानदेव, हिमांशु, प्रांशु, लक्ष्मीकांत, गौतम, आदित्य प्रताप सिंह , हृदयांश शुक्ला , प्रदीप वैरागी सहित तमाम कार्यकर्ता और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
Comments