राम नवमी पर धूमधाम से मनाया गया श्री राम जन्मोत्सव

राम नवमी पर धूमधाम से मनाया गया श्री राम जन्मोत्सव
भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी...
प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। गुरुवार को भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित श्री राम जन्म उत्सव भए प्रगट कृपाला का आयोजन थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी एवं आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई एवं क्रिएटिव आर्ट ग्रुप के प्रबंध निदेशक नरेंद्र सक्सेना के संयोजन में रामचरण लाल धर्मशाला खिरनी बाग में संपन्न हुआ। आयोजन के प्रारंभ में विशाल कलश शोभायात्रा संकट मोचन हनुमान मंदिर स्थित रामचरण लाल धर्मशाला खिरनी बाग से प्रारंभ होकर कन्नौज नदी से सैकड़ों महिलाओं नए भजन कीर्तन ढोल पर नृत्य करते हुए जल लेकर वापस मंदिर में भगवान राम दरबार के सम्मुख पूजन किया। कलश पूजन उपरांत आचार्य पंडित हरकेश शुक्ला एवं नीरज बाजपेई के संयोजन में रामचरितमानस बालकांड एवं सुंदरकांड का पाठ किया गया। जिसके पश्चात प्रारंभ हुए भजन कीर्तन में अमित शाहजहांपुरी कानपुर से पधारी मिष्टी शर्मा नरेंद्र सक्सेना एवं सिंगर अंशिका गुप्ता ने अपनी मनमोहक आवाज में भजन पेश कर उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया भजन कीर्तन के मध्य मध्य भगवान की कलाकारों द्वारा सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई जिसे देखकर भक्त गणों ने भगवान की झांकियों के साथ नृत्य किया इसके साथ भगवान श्री राम दरबार का पूजन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव ने करके कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम संयोजक नीरज बाजपेई एवं नरेंद्र सक्सेना ने सभी सम्मानित अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। आयोजन में मुख्य रूप से नलिनी ओमर जिलाध्यक्ष सचिन बाथम जिला अध्यक्ष मून शर्मा शिवानी राजेश सक्सेना निशु त्यागी आदि का सहयोग रहा।
Comments