डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में रेबीज का जागरूकता शिविर लगा, एक हफ्ते तक चलेगा जागरूकता सप्ताह

PPN NEWS
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में रेबीज का जागरूकता शिविर लगा, एक हफ्ते तक चलेगा जागरूकता सप्ताह ।
लखनऊ ,
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय में आज विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर रेबीज जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिन चिकित्सालय में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया । चिकित्सालय में आए हुए मरीजो के परिजनों को रेबीज से बचाव के बारे में जानकारी दी गई ।
चिकित्सालय की निदेशक डॉ कजली गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश श्रीवास्तव एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस आर सिंह के निर्देशन में महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश के निर्देश दिनांक 11.9. 25 के अनुपालन में "Now : You, Me, Community" विषय के अनुरूप जागरूकता डेस्क स्थापित किया गया है । आज फार्मेसिस्ट टीम द्वारा डेस्क संचालित किया गया । डेस्क पर जागरूकता हेतु अनेक पोस्टर्स, बैनर लगाए गए हैं ।
पेंपलेट का वितरण किया गया । आने वाले मरीजों और परिजनों को रेबीज रोग के रोकथाम, बचाव एवं नियंत्रण की जानकारी दी गई । घाव को धोने और टीकाकरण के महत्व के संबंध में अवगत कराते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कभी भी कुत्ता, बिल्ली आदि जानवरों के काटने पर सबसे पहले घाव को 15 मिनट तक साबुन से बहते पानी में घुलना आवश्यक है और उसके बाद चिकित्सक से संपर्क कर टीकाकरण अनिवार्य है । इससे जिंदगी बचाई जा सकती है ।
उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में निःशुल्क रेबीज वैक्सीन हमेशा उपलब्ध है ।सिविल अस्पताल मरीजों के लिए हमेशा, हर पल तैयार है ।
Comments