अलविदा जुमा की नमाज के बाद बड़े इमामबाड़े में हुआ प्रदर्शन

PPN NEWS
लखनऊ
रिपोर्टर अलीअब्बास
राजधानी लखनऊ में अलविदा जुमा की नमाज के बाद आसिफ मस्जिद बड़े इमामबाड़े में इसराइल और अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. जिसको की मौलाना कल्बे जव्वाद के नेतृत्व में किया गया. फिलिस्तीन में हुए हमले को लेकर मौलाना कल्बे जकव्वाद ने कड़ी निंदा करते हुए इसराइल और अमेरिका के निस्तो नाबूद (बर्बाद) होने की दुआ की और मुर्दाबाद के नारे भी लगाया .
मौलाना कल्बे जव्वाद के साथ-साथ तमाम शिया धर्मगुरु और नमाज़ी शामिल हुये जिन्होंने फिलिस्तीन में हुए जुल्म के खिलाफ कड़ी निंदा की और इसराइल और अमेरिका के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही साथ इन दोनों देशों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए फिलिस्तीन वासियो के हौसले को सलाम किया और कहा कि यह लोग कभी अपना देश छोड़कर जाने वाले नहीं है चाहे उनके ऊपर जुल्म की बारिश ही क्यों ना कर दी जाए.
Comments