टॉप टेन अपराधी की संपत्ति हुई कुर्क
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 27 September, 2020 20:12
- 1597

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
टॉप टेन अपराधी की संपत्ति हुई कुर्क
रायबरेली-अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। अपराधियों पर चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत रायबरेली के टॉप टेन सूची में शामिल एक और अपराधी पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद भारी पुलिस बल ने टॉप टेन के दूसरे अपराधी पर भी कुर्की की कार्रवाई कर दी है।कुर्क की गई संपत्ति की कीमत लगभग एक करोड़ आंकी जा रही है।मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मुरैयापुर खालीसहाट का है।
टॉप टेन अपराधियों की श्रेणी में शामिल राजीव रस्तोगी उर्फ राजू सुनार निवासी खाली सहाट मुरैया पुर थाना कोतवाली नगर के मकान व एक्सयूवी गाड़ी को पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही करके जप्त कर लिया है । भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ सिटी अंजनी कुमार चतुर्वेदी व शहर कोतवाल अतुल सिंह ने नगाड़े बजाते हुए माइक पर पुकारी करवाई व कब्जेदारो को शीघ्रातिशीघ्र कब्जा हटाने के निर्देश दिए।
Comments