चौकी प्रभारी हरदोईया ज्ञानेंद्र सिंह उपनिरीक्षक से बने निरीक्षक
                                                            PPN NEWS
लखनऊ
चौकी प्रभारी हरदोईया ज्ञानेंद्र सिंह उपनिरीक्षक से बने निरीक्षक
संवाददाता सुनील मणि
नगराम लखनऊ, थाना नगराम क्षेत्र के हरदोईया चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह स्पेक्टर बनाए गए ज्ञानेंद्र सिंह 2012 बैच डायरेक्ट भर्ती सब इंस्पेक्टर से भर्ती होकर प्रथम पोस्टिंग जनपद हमीरपुर तथा दूसरी पोस्टिंग महोबा थाना अध्यक्ष खन्ना जनपद महोबा बनाए गए। तथा प्रथम रिवॉर्ड सम्मान सन 2018 डीजीपी महोदय द्वारा प्राप्त हुआ दूसरा सम्मान रिवॉर्ड सन 2019 में वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया गया तथा उप निरीक्षक से बने निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ,पिछले महीनों जनवरी 2022 को थाना नगराम आए थे तत्पश्चात चौकी प्रभारी हरदोईया कार्यरत थे । आज दिनांक 9,5, 2022 को पुलिस उपायुक्त दक्षिणी गोपाल कृष्णा चौधरी आईपीएस एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने स्टार लगाकर पदोन्नति दी
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments