सिरौली पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस बल ने भूखे लोगो को खाना खिलाकर पूछा हाल।

सिरौली पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस बल ने भूखे लोगो को खाना खिलाकर पूछा हाल।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर में कोतवाली महमूदाबाद की पुलिस सहायता केन्द्र सिरौली चौकी सिधौली वाया महमूदाबाद रोड पर दिल्ली से पैदल व साइकिल से महमूदाबाद की ओर जा रहे युवको व कुछ महिलाओं को सिरौली पुलिस चौकी पर बैठाकर उन सभी राहगीरों को खाना पानी खिला कर क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर जनपद सीतापुर के कोतवाली में महमूदाबाद , सिरौली पुलिस चौकी पर तैनात का o उदय राज , का o उमेश कुमार आदि ने भूखे लोगो को खाना खिलाया ।और वही पर राहगीरों ने खाना खा कर सिरौली पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस बल को धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments