विधायक और बाल विकास परियोजना अधिकारी ने महिलाओं तथा बच्चों में वितरण किया पोषाहार

Prakash Prabhaw News
संडीला विधायक राजकुमार अग्रवाल और बाल विकास परियोजना अधिकारी रामभवन वर्मा ने संयुक्त रूप से महिलाओं तथा बच्चों में वितरण किया पोषाहार
संडीला/ हरदोई।
संडीला विधायक राजकुमार अग्रवाल और आशीष अग्रवाल निदेशक पैकफेड ने बेगमगंज ग्राम सभा में बाल विकास पुष्टाहार के द्वारा मिलने वाला पोषाहार वितरण किया पोषाहार को डोर टू डोर घरों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।
इस दौरान मौजूद बाल विकास परियोजना अधिकारी रामभवन वर्मा , सुपरवाइजर मनीषा भारती , आंगनवाड़ी , प्रधान राजीव रंजन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
इसके बाद संडीला विधायक अपने आवास कछौना में जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच मास्क व सैनिटाइजर वितरण किए तथा जयसिंहपुर गांव में गरीब दिव्यांग एवं जरूरतमंद बेटियों के घरों में पहुंचकर राशन सामग्री भी वितरण की इस प्रकार से लगातार संडीला विधायक राजकुमार अग्रवाल तथा उनके बेटे आशीष अग्रवाल अपनी विधानसभा सण्डीला के साथ-साथ कछौना क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगातार भ्रमण कर रहे हैं जोकि काफी सराहनीय है।
Comments