पैंतेपुर में नाराज ABVP कार्यकार्ताओं ने कोतवाल महमूदाबाद का पुतला फूंका ।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
पैंतेपुर में नाराज ABVP कार्यकार्ताओं ने कोतवाल महमूदाबाद का पुतला फूंका ।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के नगर पैतेपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पैंतेपुर नगर इकाई के कार्यकर्ता आकाश राठौर और शानू पर विशेष समुदाय के लगभग ढ़ाई दर्जन लोगो के द्धारा मार-पीट हुई। जिसमें एफ आई आर दर्ज कराने गये। दोनो कार्यकर्ताओं को कोतवाल ने कोतवाली में ही बैठा लिया । और जबरन दोनो पक्षो को आई पी सी धारा 151के अन्तर्गत चालान करने की धमकी देकर कार्यकर्ताओ को मानसिक रुप प्रताड़ित करने लगे ।
इसकी सूचना जब जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओ को हो गई तो उन्होने कोतवाल महमूदाबाद (अरुण द्धिवेदी) से बात भी की । तो वह मामले को टोल मटोल करने में लग गये और सुलह समझौता करने की बात करने लगे ।
इस पर गुस्साये ए बी वी पी के कार्यकर्ताओ ने पुलिस प्रशासन का नगर के चौराहे पर पुतला फूँककर विरोध प्रदर्शन किया और कोतवाल महमूदाबाद अरुण द्धिवेदी को बर्खास्त करने की शासन व प्रशासन से माँग की है। ऐसा ना करने पर ए बी वी पी अग्रिम कार्यवाही के लिए बाध्य होगी ।
जिसकी जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की होगी । वही तहसील संयोजक प्रिस मौर्य का कहना है कि पैंतेपुर मे आये दिन ऐसे प्रकरण होते ही रहते हैं। और कोतवाल लीपा पोती करते रहते है । जिससे क्षेत्र में इस तरह के कई अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं । इस अवसर पर जिला संयोजक भूपेन्द्र सिंह , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निखिल सिंह , तहसील संयोजक प्रिंस मौर्य , वैभव सिंह , तेजप्रताप सिंह , अंकित गिरि , विनय , नगर मन्त्री पंकज , सूरज गुप्ता ,जीतू राठौर ,गोपाल यादव ,ऋषभ राठौर ,साकेन्द्र वर्मा ,रजनेश पोरवाल ,हिमान्शू नाग ,पवन नाग , अभिषेक ठाकुर,सूरज राठौर ,प्रमोद कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट - मनोज कुमार सीतापुर।
Comments