प्रधानमंत्री मंत्री आवास पाकर खिले लोगो के चेहरे

प्रधानमंत्री मंत्री आवास पाकर खिले लोगो के चेहरे
सिंधौली में बही विकास की गंगा
2600 से अधिक पात्रों को मिले
प्रधानमंत्री आवास
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। रविवार को खंड विकास अधिकारी के निर्देशन में विकास खंड सिंधौली के ग्राम मियाँपुर अख्तयारपुर का भ्रमण किया गया l भ्रमण के दौरान ग्राम वासी सुनील कुमार पुत्र वेदराम, उमा देवी पत्नी बलिस्टर, अवनीश पुत्र राम प्रताप से वार्ता की गयी l सुनील पुत्र वेद राम नें बताया कि वह अपने माता पिता के साथ रह रहे हैँ l 5 भाई हैँ जिनमे से 3 की शादी हो गयी हैँ l कुल परिवार मे छोटे बड़े 12 लोग हैँ l 12 लोग दो कमरों मे किसी तरह गुजर बसर कर रहे थे l सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री को बहुत बहुत धन्यवाद जो हम घर विहीन लोगो की सुध ली l अब हमें भी रहने के लिए छत मिल गयी l अवनीश पुत्र राम प्रताप द्वारा बताया गया कि वह 4 भाई हैँ, दो की शादी हो गयी हैँ l माता पिता के साथ वह 10 लोग किसी तरह एक कमरे मे गुजर बसर कर रहे थे l बहुत ख़ुशी हुई जो मुझे आवास मिल गया l इसी तरह उमदेवी पत्नी बलिस्टर नें कहा कि वह झोपडी डाल कर रह रही थी l अब प्रधानमंत्री आवास मिल गया हैँ l हमको बहुत खुशी हैँ कि आवास का लाभ मिला lइसके लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को बहुत बहुत धन्यवाद l पूरे विकास खंड मे 2600 से अधिक लोगो को प्रधानमंत्री आवास दिया गया हैँ l उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग लोगो को भी आवास दिया गया हैँ l प्रदेश सरकार की अनूठी पहल के तहत जो लोग दिव्यांग हैँ तथा आवास के लिए पात्र हैँ उनको दिव्यांगता प्रतिशत के आधार पर आवास दिया गया हैँ l सिंधौली विकास खंड मे 23 दिव्यांग जनों को आवास दिया गया l
Comments