पुलिस माय फ्रेंड के जरिये अनुकृति शर्मा ने बच्चों को किया जागरूक

PPN NEWS
गोसाईंगंज, लखनऊ।
पुलिस माय फ्रेंड के जरिये तिरुपति, रैनबो और हसनपुर खेवली,गांव पहुंचकर अनुकृति शर्मा ने बच्चों को किया जागरूक
रिपोर्ट-अनिल यादव।
पुलिस माय फ्रेंड के जरिए समाज को खाकी से जोड़ने की कवायद में जुटी आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा बुधवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के तिरुपति, रैनबो और हसनपुर खेवली प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंची जहां उन्होंने स्कूली बच्चों को समाज में हो रहे अपराधों के बारे में संवाद कर उनको जागरूक किया और ट्रैफिक नियमों के अलावा सोशल मीडिया पर हो रहे क्राइम और गुड टच बैड टच के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि समाज के बीच पुलिस की ऐसी छवि पैदा की जाए कि पुलिस को लोग खाकी के रूप में नहीं दोस्त के रूप में देखें।
इसी पहल को कामयाब बनाने की ओर अग्रसित 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी अनुकृति शर्मा बुधवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के तिरुपति, रैनबो और हसनपुर खेवली गांव के सरकारी स्कूल पहुंची जहां उन्होंने प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में बताते हुए अपने जीवन को बचाने के लिए हेलमेट पहनने के लिए अपने पापा को प्रेरित करने की बात कही साथ ही गुड एंड बैड टच के बारे में बताते हुए सिखाया की मम्मी-पापा और दादा-दादी के अलावा कोई भी अगर उनके आपत्तिजनक अंग को टच करता है तो वो बुरे लोग होंगे और इसकी शिकायत अपने माता-पिता व स्कूल में टीचर से करेंगे।
उन्होंने एक शार्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म के ज़रिये बताया कि इस दौर में मोबाइल व इंटरनेट चलाने वाले छात्र-छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि सोशल मीडिया में इस्तेमाल के दौरान आये अननोन लिंक्स को टच न करें, और न ही किसी अजनबी व्यक्ति के साथ अपनी निजी फोटो शेयर करें ताकि आपत्तिजनक चीज़ो से बचा जा सके।
इसके अलावा उन्होंने घरेलू हिंसा को रोकने के लिएबच्चों के साथ साथ गांव के लोगों व फ्लैट में रहने वाले लोगों को सरकार व पुलिस विभाग से जुड़े विभिन्न हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देकर उनसे विनती की है कि वो आसपास में हो रहे क्राइम के बारे में न सिर्फ सूचना दे बल्कि नारी सशक्तिकरण में हिस्सा लेते हुए नारी की रक्षा के लिए घरेलू हिंसा की सूचना भी पुलिस महकमे को दें ताकि दोषियों पर समय रहते कार्यवाही की जा सके और सरकार के सपने को भी सशक्त बनाने का प्रयास पूरा हो सके।
उन्होंने कहा कि उनका सपना है की समाज में पुलिस की छवि को इस तरह बेहतर बनाया जाए कि लोग पुलिस को खाकी के रूप में नहीं बल्कि दोस्त के रूप में देखें और ऐसी सोच जनता के बीच पैदा की जाए कि समाज में खाकी की छवि और अधिक बेहतर हो सके।
Comments