पिहानी क्षेत्र में बदला मौसम का मिजाज तैज हवा के साथ हुई बारिश

prakash prabhaw news
हरदोई
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
पिहानी क्षेत्र में बदला मौसम का मिजाज तैज हवा के साथ हुई बारिश
किसानों के माथे पर चिंता की लकीर किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल में हो सकता है भारी नुकसान क्योकि फसल की कटाई हो रही है इसमें पूरी फसल वारिश के चलते भीग जाएगी अखिलेश, मुन्नालाल,रजनीश,जैसे किसानों का कहना है इस समय वारिश से गन्ने की गुड़ाई जोताई नही हो पाएगी जिससे गन्ने में घास हो सकती है और गन्ने की फसल खराब हो सकती है तैज हवा के कारण आम की फसल को भारी नुकसान हो सकता है आम अभी बहुत छोटा है हवा के साथ बारिश होने से आम पेड़ से गिर जाएगा जिसका बहुत बड़ा नुकसान आम के किसानों को उठाना पड़ सकता है उधर उर्द और मूग के किसानों का कहना है कि वारिश के चलते उर्द की पैदावार बहुत कम हो सकती है क्योंकि उर्द की फसल में पानी बाहर कम लगता है और अभी तो उर्द उगकर ऊपर आ पाया है इस लिए उर्द और मूग की फसल के लिए ये वारिश आफत बनकर आयी है
Comments