आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के शोषण का मुद्दा उठा विधान परिषद में

PPN NEWS
लखनऊ।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद (UP VIDHAN PARISHAD) में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के शोषण और उनके खिलाफ हो रही अवैध कार्रवाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न विभागों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को अनुचित तरीके से हटाया जा रहा है, जिससे उनके भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है।
पाठक ने सरकार से मांग की कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और उनके खिलाफ हो रही किसी भी अवैध कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को इन कर्मचारियों के लिए एक ठोस नीति बनानी चाहिए, जिससे उनकी नौकरी की सुरक्षा बनी रहे और उन्हें समय पर वेतन भी मिले।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि आउटसोर्सिंग व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक सुधार किए जाएं ताकि कर्मचारियों को स्थायी समाधान मिल सके। विधान परिषद में उठाए गए इस मुद्दे पर विपक्षी दलों ने भी सहमति जताई और सरकार से उचित कदम उठाने की मांग की।
Comments
Salman khan 1 month ago
Vetan nahi mil raha har mahine