दुनिया सलाम करेगी इन नन्हे धावकों को , वजह जानकार हैरान हो जायेंगे आप

दुनिया सलाम करेगी इन नन्हे धावकों को , वजह जानकार हैरान हो जायेंगे आप

prakash prabhaw 

ग्रेटर नोएडा 

रिपोर्ट, विक्रम पांडेय 

दुनिया सलाम करेगी इन नन्हे धावकों को , वजह जानकार हैरान हो जायेंगे आप 


प्रयागराज से दिल्ली इंडिया गेट की 720 किलो मीटर दूरी दौड कर पूरी करने जुटे 9 साल और 6 साल के बच्चों का हैरतअंगेज कारनामे वीडियो वायरल 

 

खेलो के महाकुम्भ ओलम्पिक के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो मैं ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर 9 साल और 6 साल के बच्चों का हैरतअंगेज कारनामा देखने को मिला है। बताया गया है कि दो बच्चे काजल और बादल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल्ली इंडिया गेट का सफर दौड़ कर कर रहे हैं। इस सफर में इनके माता पिता भी साथ हैं। 25 जुलाई को यह दोनों बच्चे प्रयागराज से दिल्ली इंडिया गेट जाने के लिए निकले हैं इनका लक्ष्य है कि 8 अगस्त को इंडिया पहुंच जाएंगे। 7 अगस्त तक इन्होंने ग्रेटर नोएडा तक का सफर तय कर लिया है। इनका यही कहना है कि वह इस तरह का कारनामा कर एक नया मुकाम हासिल करना चाहते हैं।


वायरल वीडियो में दोनों बच्चों की दौड़ते हुए यह तस्वीर ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे की है इनमें से एक 9 साल की काजल है तो दूसरा 6 साल का बादल है यह दोनों बच्चे 25 जुलाई को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल्ली के इंडिया गेट जानेंगे के लिए पैदल ही निकले हैं इनका मानना है कि यह 720 किलोमीटर का सफर इनको दौड़ कर पूरा करना है यह दोनों रोजाना 42 से 45 किलोमीटर दौड़ लगाकर दूरी तय करते हैं फिलहाल यह लिटिल धावक 7 अगस्त को ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं और अब उनकी मंजिल इनके बेहद करीब है


बच्चों के पिता नीरज कुमार बच्चों की इस दौड़ में अपनी पत्नी के साथ पूरी तरह शामिल हैं नीरज कुमार का मानना है कि उनके बच्चों का स्टैमिना बहुत अच्छा है उन्होंने 7 घंटे में 65 किलोमीटर तक भी दौड़ का चैलेंज स्वीकार किया है फिलहाल वह अपने काजल और बादल की दिली तमन्ना को पूरा करने के लिए बच्चों के साथ जी जान से खड़े हुए हैं

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *