लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपये की लागत से शहर के 9 चौराहो का होगा सुदृढ़ीकरण

लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपये की लागत से शहर के 9 चौराहो का होगा सुदृढ़ीकरण

 प्रकाश प्रभाव 

लखनऊ, 3 नवंबर,2023

लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपये की लागत से शहर के 9 चौराहो का होगा सुदृढ़ीकरण 


मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने अपनी अध्यक्षता में पी०डब्लू०डी रोड व गोमती में गिरने वाले नालों व ड्रेनेज निर्माण के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया । इस बैठक में नगर आयुक्त  इंद्रजीत सिंह मुख्य अभियंता नगर निगम महेश वर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त को लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत  कराया गया कि शहर के 9 चौराहो के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए प्रपोजल बना लिया गया है। जिसका अनुमानित लागत रुपए साढ़े तीन करोड़  है। निम्नवत चौराहो जैसे डालीगंज, पवार हाउस, दयाल, ग्वारी, मामा चौराहा, वारलेश चौराहा एव आदि चैराहो के सुदृढ़ीकरण का प्रपोजल बना लिया गया है। उन्होंने कार्य में तेजी लाते हुए पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने नगर निगम के मुख्य अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम के संबधित सड़को के निर्माण धीन कार्यो में तेजी लाते हुए पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने वजीरगंज में बने 45 एम०ल०डी पम्पिंग स्टेशन एस०टी०पी की क्षमता वृद्धि करने के भी निर्देश दिए। गस्यारी में एक पम्पिंग स्टेशन खराब होने की जानकारी मिलने पर उसको तत्काल सही कराने को लेकर संबंधित को निर्देशित किया।

उक्त के पश्चात संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि फैजुल्लागंज में 50 एम०एल०डी के एस०टी०पी लगाने को लेकर टेंडरिंग कराया जा रहा है। उन्होंने टेंडरिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सुएज के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नालो की जालियों की नियमित रूप से सफाई करते रहें जिससे नाले ओवर फ्लो ना होने पाए। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कमरे में बैठकर पंचायत ना करें सुएज के संबंधित लोग मौके पर जाकर कार्य करें।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *