पदभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त डीएम ने कहा-जिले का सर्वांगीण विकास ही मुख्य लक्ष्य

PPN NEWS
रिपोर्ट, रवि कांत,
पदभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त डीएम ने कहा-जिले का सर्वांगीण विकास ही मुख्य लक्ष्य
कौशाम्बी। नवागत जिलाधिकारी राजेश राय ने गुरुवार की सुबह कौशाम्बी जिले के जिलाधिकारी के रूप में जिला कोषागार में कार्यभार ग्रहण किया। इसके पुर्व में विशेष सचिव होम के पद पे तैनात थे आईएएस राजेश राय। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीएम ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर जिले में चलाई जा रही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा।
उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, शुद्ध पेयजल, जन स्वास्थ्य के साथ ही जनसमस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने पर जोर दिया। कहा कि जिले को हर दृष्टि से समृद्ध बनाना है।
प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया के सपनों को साकार करने की दिशा में सबका सहयोग लेकर इसे मूर्त रूप दिया जाएगा। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिले का चतुर्दिक विकास कार्य कराना प्राथमिकताओं में है। इसके साथ ही जिले की मूलभूत समस्याओं के समाधान पर भी खास ध्यान दिया जाएगा। जिले को पिछड़ेपन की श्रेणी से बाहर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा- जो भी चुनौती आएगी उसे जल्द निपटारा किया जाएगा
जिलाधिकारी राजेश राय कोषागार में कहां कि जिला प्रशासन की जन कल्याण योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है। उन्होंने कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास ही प्रशासन की मुख्य प्राथमिकता होगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण आदि विभागों को सरकार के लक्ष्य के अनुरूप बेहतर कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विकास की प्राथमिकता में आने वाली जो भी चुनौती होगी उससे निपट लिया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार , मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर संबंधित विभाग के हर अधिकारी कर्मचारीगण लोग मौजूद रहे हैं।
Comments