हत्या या आत्महत्या युवक का मिला शव जांच में जुटी पुलिस
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 20 May, 2020 20:10
- 3229

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्टर- जितेंद्र कुमार वर्मा
हत्या या आत्महत्या युवक का मिला शव जांच में जुटी पुलिस
प्रतापगढ़ । यूपी के प्रतापगढ़ में आज लीलापुर खरगपुर जंगल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक फिल्मों का नाम गंगा शिव मिश्रा बताया जा रहा है, गंगा शिव पास के ही गांव का रहने वाला था। घरवाले आत्महत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका कर रहे हैं।
प्रतापगढ़ लालगंज कोतवाली के लीलापुर खरगपुर आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आज सुबह जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों शव देखा। पता चला है कि बड़े भाई ने छोटे भाई को डांटा और वहां गुस्से में आकर सुबह लगभग 10:00 बजे घर से लापता हो गया था। घर वालों ने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस चौकी लीलापुर को तहरीर के रूप में दी थी। पुलिस छानबीन में जुटी रही लेकिन पता नहीं लग सका।
लालगंज एसओ राजेश भारती और चौकी इंचार्ज अमित सिंह सिपाही राय मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी। मामला लालगंज कोतवाली लीलापुर के पंडित का पुरवा गांव का है।
Comments