मुरादाबाद में कोरोना से जंग जीतकर घर वापिस गई

कोरोना को मात देने वाली जांबाज बेटी
देश विदेश में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस को मुरादाबाद की एक जांबाज बेटी ने चारों खाने चित करते हुए आज जिला अस्पताल से शानदार विदाई लेते हुए देश के लोगो को कोरोना से जंग लड़ने की बात कही और प्रधानमंत्री मोदी को भी धन्यवाद दिया
पिछले तीन महीने से भी अधिक समय से कोरोना वायरस ने भारत सहित सो से ज्यादा देशों में एक महामारी बनकर कोहराम मचा रखा है, इस जानलेवा वायरस ने अमेरिका जैसी महाशक्ति को भी घुटनो पर ला दिया है, अगर हम भारत की बात करे तो देश संपूर्ण लॉक डाउन पर है, और आज देशभर में हज़ारों लोगों को कोरोना ने अपना शिकार बनाते हुए अस्पतालों में कैद बना रखा है
लेकिन जो तस्वीर उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के जिला अस्पताल से सामने आई है, वो जिंदगी से जंग लड़ने की शायद अब तक कि बेहतर तस्वीर है, दरअसल मूंढापांडे क्षेत्र निवासी मारिषा शुक्ला को कोरोना मरीज होने के नाते विगत 21 मार्च को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, जो आज इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक होकर जब अपने घर के लिए निकली तो अस्पताल स्टाफ ने मारिषा का तालिया बजा कर जोरदार स्वागत किया, मुरादाबाद की इस जांबाज बेटी ने उन देशों के लिए एक मिसाल पेश की है, जहां पर कोरोना ने हजारों लोगों की जान ले ली है, मारिषा ने देश के नाम सन्देश में कहा कि डरना नही है, बस सैफ रहना है, और अगर जरा भी संक्रमण का अंदेशा हो तो तुरंत अस्पताल जाकर इलाज कराना है
Comments