एन०डी०आर०एफ० ने रेलवे के साथ ट्रेन दुर्घटना मे बचाव कार्य पर किया माँक ड्रिल

एन०डी०आर०एफ० ने रेलवे के साथ ट्रेन दुर्घटना मे बचाव कार्य पर किया माँक ड्रिल

PPN NEWS

लखनऊ 

रिपोर्ट - मेहताब 

एन०डी०आर०एफ० ने रेलवे के साथ ट्रेन दुर्घटना मे बचाव कार्य पर किया माँक ड्रिल 


दिनांक 23/11/2023 को रेलवे यार्ड आलमबाग में NDRF एवं रेलवे द्वारा ट्रेन दुर्घटना पर एक  संयुक्त  माँक अभ्यास  (Mock drill) किया गया जिसमे उत्तर रेलवे कि एक ट्रेन की तीन बोगियों के दुर्घटनाग्रस्त होने का दृश्य रखा गया I              


11 एन०डी०आर०एफ० के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा तथा रेलवे की ओर से मनीष थपलियाल (DRM) के दिशा निर्देशन में संचालित किया गया। इसमें 11 एन०डी०आर०एफ० लखनऊ टीम  के साथ रेलवे की दुर्घटना यान ART, SDRF, RPF, फायर विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की टीमो द्वारा किसी भी प्रकार की ट्रेन दुर्घटना या ट्रेन में आग लगने जैसी आपदा होने पर खोज, राहत व् बचाव कार्य हेतु माँक का संयुक्त अभ्यास किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य घायल व् चोटिल ब्यक्तियो  के अमूल्य जीवन की रक्षा करना , सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है l


इस माँक अभ्यास के प्रथम चरण में एन०डी०आर०एफ० अधिकारियों व् उत्तर रेलवे के अधिकारियों, फायर विभाग, पी.डब्लू.डी., जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभाग के  अधिकारियों द्वारा बैठक कर इस माँक अभ्यास की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयार की गयी तथा द्वितीय चरण में मोक अभ्यास किया गया I मोक् अभ्यास में ट्रेन की तीन बोगियां के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का दृश्य रखा गया जिसमे दस से पंद्रह यात्रियों के फँसे होने की सूचना देकर सर्च एवं रेस्क्यू के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम को एवं अन्य एजेंसियों को बुलाया गया I इसमें बोगियों के भीतर पहुंच बनाने तथा यात्रियों को निकलने के लिए बोगियों को उर्धवर्धर तथा क्षेतिज दोनो दिशाओं से काटा गया। फिर मेडिकल टीम ने घायलों को स्थिरता प्रदान करते हुए बाहर निकाला। सभी एजेंसियों ने आपसी तालमेल एवं समन्वय से राहत एवं बचाव कार्य को पूरा किया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *