चीनी मिल में विस्फोट होने से तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत

PPN NEWS
सीतापुर।
चीनी मिल में विस्फोट होने से तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत
सीतापुर जिले थाना रामकोट इलाके में चीनी मिल में बॉयलर में विस्फोट होने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए दुख जताया है और अधिकारियों को घायलों का तत्काल इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.
सीतापुर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सीतापुर में एक चीनी मिल में विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई है और पांच घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस ने बताया कि जवाहरपुर चीनी मिल में टैंक फटने से वैल्डिंग का काम कर रहे तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों में राजू जौहरपुर बरेली, विनोद सिंह फतेहगंज बरेली, अवतार सिंह रामकोट सीतापुर शामिल हैं. फर्मेंटेशन टैंक फटने से हुए हादसे के बाद मौके पर पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं.
Comments