मऊ से निकली देवी देवताओं की भव्य शोभा यात्रा ।

लखनऊ
नगर पंचायत मोहनलालगंज बंशी बाबा रामलीला एवं दशहरा मेला का आज से आयोजन मऊ से निकली देवी देवताओं की भव्य शोभा यात्रा ।
गणेश राम दरबार राधे कृष्ण विष्णु लक्ष्मी हनुमान काली माता सरस्वती माता दुर्गा माता एवं बंशी बाबा के साथ निकाली शोभायात्रा।
ढोल नगाड़े गाजे बजे के साथ बंशी बाबा मंदिर मऊ के मुख्य मार्गो से होकर मोहनलालगंज मोहन वस्त्रालय संकट मोचन मंदिर से।
राधा स्वामी होते हुए बंशी बाबा मऊ के लिए निकाली गई देवी देवताओं की भव्य शोभायात्रा।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी से जिला संयोजक मीडिया प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक तिवारी, वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता अरुणेश प्रताप सिंह(दल्लू), सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी इन्द्र बहादुर सिंह, आदि लोग शामिल हुए।
शोभायात्रा की सुरक्षा को लेकर एसीपी रजनीश वर्मा के निर्देश पर चौकी प्रभारी वीर बहादुर दुबे सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
Comments