मेधावियों को किया गया सम्मानित

मेधावियों को किया गया सम्मानित
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। बुधवार को फातमा गर्ल्स कालेज में परीक्षाफल बांटा गया।
मुख्य अतिथि अल्लामा सैयद अहसन मियां ने हाफ़िज़ खलीक उज्जमां खां और राशिद हुसैन राही के साथ मेधावी बच्चों को परीक्षाफल व पुरस्कार प्रदान किए। कक्षा छह में अलीशा खान, फ़िरदौस, मो. मुनीर, नशरा, सैयदा मिदहत, मो. ज़ैद, हिजबा, सैयदा मायरा, शाह ओबैज, कक्षा सात में फिज़ा खान, तैय्यबा अली, मो. रेहान, हूर नवाज़, अरीबा शारिक़, मो. अब्बास, अशरा अल्वी, जैनब फातिमा, मो. अनस, कक्षा आठ में हदीका समीन, इरम, अकदस, जैरिश, आतिका नूरीन, फलक, ताबिंदा, शिफा, उरूज फातमा, राहेमीन खान, अलीना, तलत, कक्षा ग्यारह में फारिहा खान, गाजिया, कौसर, अरीबा उमर, शिफा, आरज़ू, सदफ खान आदि ने अपनी कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर श्रेष्ठता सिद्ध की। सैयद अहसन मियां ने बच्चों से पढ़ लिखकर श्रेष्ठ मानव बनने का आह्वान किया। राशिद हुसैन राही ने भी विचार व्यक्त किए। बेबी नुसरत और जेबा खान के संचालन में चले कार्यक्रम में सैयद तालिब अली, तनवीर खां, मुनिम खान, रज़िया सुल्ताना, निदा मुबीन, महविश, युसरा अनम, इबा, आलिया, रेहान खां, इमराना बेगम, निदा फ़ाज़ली, दानिश खां, नेहा कौसर, असफिया, सुलेमान खां, असफिया, परवेज़ आदि के अलावा बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य मोहम्मद मुईन ने आभार व्यक्त किया।
Comments