मिट्टी का टीला ढहने से हुई एक की मौत

मिट्टी का टीला ढहने से हुई एक की मौत

मिट्टी का टीला ढहने से हुई एक की मौत

कौशाम्बी। जनपद कौशाम्बी के कोखराज थाना मूरतगंज चौकी अंतर्गत सिकंदर पुर बजहा के पूरब तरफ मिट्टी का खनन चल रहा था, आज मिट्टी खोदते समय ऊपर से मिट्टी का टीला ढहा और कुछ मजदूर तो बच निकले लेकिन एक मजदूर मिट्टी से दब गया जिससे उसकी मौत हो गई।


आप को बताते चले कि मिट्टी का टीला ढहने से शिवमूरत पुत्र बचई निवासी ग्राम उजिहनी फरीदपुर उम्र लगभग 35  मिट्टी में दब कर मौत हो गई है। जब ग्रामीणों को जानकारी मिली तो वे फावड़ा से खोदकर लाश को खोज रहे थे, थोड़ी देर बाद जेसीबी आई तब लाश मिट्टी के अंदर मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखापढ़ी करके पीएम के लिए भेज दिया है।


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *