मत्स्य विभाग के आवेदकों का साक्षात्कार सम्पन्न

मत्स्य विभाग के आवेदकों का साक्षात्कार सम्पन्न
प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। सहायक निदेशक मत्स्य ए०सी० श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जिन आवेदकों द्वारा विभिन्न परियोजनाओं में आनलाइन आवेदन किया गया है उनका मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति द्वारा विकास भवन सभागार में साक्षात्कार / अभिलेखों की स्कूटनी की जायेगी। जिन आवेदकों के अभिलेखों में कमी होने के कारण उसकी कमी का अंकन कर आनलाइन वापस कर दिया गया था उनको भी अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए दिनाँक 04.11.2022 को प्रातः 11:00 बजे तक अभिलेख पूर्ण कर साक्षात्कार में उपस्थित रह सकते हैं। 20 लाख से ऊपर की परियोजना के आवेदक उक्त तिथि तक लाभार्थी अंश का 25 प्रतिशत बैंक ऋण संबंधी बैंक का सहमति पत्र भी उपलब्ध करादें जिन आवेदकों द्वारा निजी भूमि पर तालाब निर्माण, रियरिंग यूनिट बायोफुलाक निर्माण आर०ए०एस० आदि भूमि से सम्बन्धित परियोजनाओं में आवेदन कराये गये है वह भी भूमि सम्बन्धित नजरी नक्शा / हिस्सा प्रमाण पत्र आदि अभिलेखो सहित सभी आवेदक साक्षात्कार ने समय से उपस्थित हो। किसी भी जानकारी हेतु विकास भवन स्थित मत्स्य विभाग के कार्यालय कमरा नं० 201 से अथवा मोबाईल नम्बर 9450521428.7007564211 से संपर्क कर सकते हैं।
Comments